More
    HomeHindi NewsT20 WC में है विराट का जलवा, हैरान करने वाले हैं...

    T20 WC में है विराट का जलवा, हैरान करने वाले हैं कोहली के आंकड़े

    2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में t20 विश्व कप 2024 का आयोजन होने जा रहा है। भारत को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ नासुआ के काउंटी ग्राउंड पर खेलना है। इस t20 विश्व कप में भारतीय टीम को हर हाल में आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करना है क्योंकि 2013 के बाद से भारत ने कोई भी आईसीसी इवेंट अपने नाम नहीं किया है और इसकी जिम्मेदारी कहीं ना कहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा के कंधों पर है। ऐसे में आर्टिकल में हम विराट कोहली के t20 विश्व कप के आंकड़े बताने जा रहे हैं।

    T20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं विराट कोहली

    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला हर आईसीसी इवेंट में जमकर बोलता है। और जब बात t20 विश्व कप की आ जाती है तो विराट कोहली का कोई जवाब नहीं है। क्योंकि विराट कोहली t20 विश्व कप में रनों का अंबार लगाते हैं। 2012 से देखा जाए तो विराट कोहली T20 फॉर्मेट में ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाते हैं। विराट कोहली 2014 और 2016 में लगातार 2 बार मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीत चुके हैं।

    कुछ इस तरह के हैं T20 विश्व कप में विराट कोहली के आंकड़े

    विराट कोहली के T20 वर्ल्ड कप में आंकड़ों की बात की जाए तो विराट कोहली अब तक t20 विश्व कप में 81.5 की दमदार औसत से 1141 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130.30 का है। विराट कोहली t20 विश्व कप में ज्यादातर नॉकआउट मुकाबले में रन बनाते हैं ऐसी बहुत सी परी है जब भारतीय टीम हार की कगार पर जाती हुई दिखाई दी है और विराट कोहली ने अपनी करिश्माई बल्लेबाजी से भारतीय टीम को मैच जिताया है।

    उदाहरण के तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया वह मुकाबला कौन भूल सकता है जब 31 रन पर चार विकेट गिरने के बावजूद विराट कोहली ने 82 रनों की पारी खेलकर भारत को मैच जिताया था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments