उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक बार फिर पुलिसकर्मी की शर्मनाक हरकत सामने आई है। यहां एक दरोगा का वर्दी में शराब के नशे में धुत होकर झाड़ियों के पास पड़े होने और वरिष्ठ अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना ने पुलिस महकमे को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।
मामला फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दरोगा रघुनाथ सिंह पूरी वर्दी में नशे की हालत में जमीन पर, झाड़ियों के पास पड़े दिखाई दे रहे हैं। जब कुछ ग्रामीण उनसे बातचीत करने की कोशिश करते हैं, तो वह लड़खड़ाती जुबान में अनाप-शनाप बकते हैं। हद तो तब हो गई जब उन्होंने पुलिस के ही वरिष्ठ अधिकारी, DIG (पुलिस उप महानिरीक्षक) के खिलाफ भी अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की। वीडियो में वह यह कहते हुए भी सुने जा रहे हैं कि “बस ट्रांसफर ही कर सकते हैं।”
दरोगा की इस हालत और उनके बयान से ग्रामीण भी हैरान रह गए। कई लोगों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 पर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नशे में धुत दरोगा रघुनाथ सिंह को हिरासत में लिया।
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक (SP) ने संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दरोगा रघुनाथ सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से पुलिस विभाग की छवि को बड़ा नुकसान पहुंचा है और एक बार फिर पुलिसकर्मियों के अनुशासन और आचरण पर सवाल खड़े हो गए हैं। आम जनता में इस घटना को लेकर गहरा रोष व्याप्त है।