यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में जिला स्तरीय मेगा रोजगार एवं ऋण मेले में कहा कि आज विकास, सुशासन का क्या मॉडल होना चाहिए, ये उत्तर प्रदेश तय करता है, कानून-व्यवस्था कैसी होनी चाहिए ये प्रदेश तय करता है। आप सपा के कारनामों से तो परिचित हैं। गुंडागर्दी, अराजकता इनकी पहचान थी। बेटियों की असुरक्षा पर खतरा करना इनकी पहचान थी।
उप्र तय करता है सुशासन का मॉडल.. सपा के गुंडे कभी थे पहचान : योगी
RELATED ARTICLES