More
    HomeHindi NewsEntertainmentUfff: उर्फी ने पहनी ऐसी ड्रेस,वीडियो देख बोले लोग- अब तो हद...

    Ufff: उर्फी ने पहनी ऐसी ड्रेस,वीडियो देख बोले लोग- अब तो हद हो गई

    एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद एक बार फिर से अपनी नई ड्रेस लेकर सोशल मीडिया की दुनिया में एंट्री मार चुकी हैं।उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे उर्फी अपने हांथो से ड्रेस बना रही हैं।

    उर्फी की यह ड्रेस प्लास्टिक के स्पूंस यानी कि चम्मचों से बनी हुई है। लेकिन जैसे ही इस अतरंगी ड्रेस को पहनकर उर्फी ने वीडियो शेयर किया लोग बुरी तरह भड़क गए।

    उर्फी की बोल्ड ड्रेस पर भड़के लोग

    उर्फी जावेद का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा रहा है कि उर्फी पूरी तरह से टॉपलेस हैं और उन्होंने अपने बदन को ढकने के लिए प्लास्टिक के स्पूंस पहने हुए हैं। वहीँ उर्फी ने ब्लैक बिकनी भी पहनी हुई है। यह पहली बार नहीं है जब उर्फी का यह अतरंगी अंदाज सामने आया हो। लेकिन अब लोग बुरी तरह भड़क गए हैं।

    https://www.instagram.com/reel/C2RPc3Jy4Lt/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

    ये तो हद हो गई

    उर्फी जावेद के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि “यह तो अब हद ही हो गई है ” एक अन्य यूजर ने कहा कि “इससे बेहतर उर्फी को पोर्न बनाना चाहिए” वहीँ एक और यूजर ने कहा ” इसे यह सब करने के लिए कहता कौन है ” इसी तरह कई कमेंट्स आये जिसमे लोग बुरी तरह उर्फी को ट्रोल करते रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments