More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsछत्तीसगढ़ में गुणवत्ताहीन निर्माण पर पीडब्ल्यूडी के दो अधिकारी निलंबित, दो को...

    छत्तीसगढ़ में गुणवत्ताहीन निर्माण पर पीडब्ल्यूडी के दो अधिकारी निलंबित, दो को नोटिस

    छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार गुणवत्ताहीन निर्माण पर बेहद सख्त है। इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब लोक निर्माण विभाग ने सडक़ उन्नयन और नवीनीकरण कार्य में गुणवत्ताहीन निर्माण और अमानक कार्य के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई कर दी। कार्यस्थल के निरीक्षण और जांच के बाद उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव के निर्देश पर विभाग ने चार अधिकारियों पर कार्रवाई की है। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग द्वारा गुणवत्ताहीन और अमानक कार्य के लिए कटघोरा उप संभाग के अनुविभागीय अधिकारी और उप अभियंता को निलंबित कर दिया है। कोरबा संभाग के तत्कालीन कार्यपालन अभियंता और उप संभागीय अनुविभागीय अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
    गुणवत्ता और समयसीमा सर्वोच्च प्राथमिकता
    अरुण साव लोक निर्माण विभाग का प्रभार संभालने के बाद से ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और उन्हें समय-सीमा में पूर्ण करने पर लगातार जोर दे रहे हैं। उन्होंने विभागीय समीक्षा बैठकों में अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने इसे सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखने को कहा है। कोरबा जिले के चोटिया-चिरमिरी मार्ग के 10 किलोमीटर लंबाई के उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य (वास्तविक लंबाई 23.3 कि.मी.) में कार्यस्थल के निरीक्षण के दौरान डामरीकरण की मोटाई औसतन कम एवं किए गए कार्य का घनत्व कम पाए जाने पर लोक निर्माण विभाग ने संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की है। उप संभाग क्रमांक-2 कटघोरा के अनुविभागीय अधिकारी एस.पी. साहू और उप अभियंता राकेश वर्मा को निलंबित किया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments