नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में सोनीपत के मेयर निखिल मदान ने कांग्रेस छोडक़र अपने साथियों समेत भाजपा का दामन थाम लिया। सीएम नायब सिंह ने कहा कि भाजपा परिवार में मैं उनका स्वागत अभिनंदन करता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करते हुए हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।
10 साल का हिसाब मांगना हास्यास्पद
हरियाणा भाजपा ने एक्स हैंडल पर लिखा कि कांग्रेस द्वारा हरियाणा के 10 साल बर्बाद करने के बाद आज कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा हिसाब मांगना बेहद ही हास्यास्पद है। हरियाणा की जनता कांग्रेस के शासन काल के उस दहशत के दौर को अभी तक नहीं भूली है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस ने पूरे हरियाणा को गुंडागर्दी और बाहुबलियों का अड्डा बना दिया था। कांग्रेस के दहशत के दौर में पिछड़े वर्ग और दलितों पर अत्याचार हुआ है। कांग्रेस के सीएलयू गैंग ने हरियाणा के मासूम किसानों की जमीनों पर जबरन कब्जा करके बाहर के लोगों गिफ्ट कर दी। कांग्रेस के कुशासन में आम जनता को हमेशा अन्याय और शोषण का ही सामना करना पड़ा। कांग्रेस ने योग्य युवाओं के हक की सरकारी नौकरियां छीनकर अपने चहेतों में बांट दी। अपने अंधकार-काल में हमेशा महिलाओं का शोषण किया। कांग्रेस के नेता कितना भी झूठ बोल लें, लेकिन हरियाणा की जनता इन परिवारवादी बाबू साहबों के बहकावे में नहीं आने वाली है, जिनका मकसद जनता को भ्रमित करना है। जनता का विश्वास सबका साथ-सबका विकास करने वाली भारतीय जनता पार्टी के साथ है।