More
    HomeHindi Newsसिरवाल गढ़ में अतिवृष्टि से क्षति का जायजा लिया.. विनय रोहिला ने...

    सिरवाल गढ़ में अतिवृष्टि से क्षति का जायजा लिया.. विनय रोहिला ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए

    राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उपाध्यक्ष विनय रोहिला ने रायपुर ब्लॉक के मालदेवता, सेरकी, सिरवालगढ का निरीक्षण करते हुए अतिवृष्टि से हुई क्षति का जायजा लिया। उन्होंने रायपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेरकी, सिरवाल गढ़ में भारी वर्षा से हुई क्षति का मौका मुआयना कर निरीक्षण के दौरान समस्त रेखीय विभाग के अधिकारीगण, राहत-बचाव कार्य हेतु तैनात संस्थाओं के अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों से क्षति एवं अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। विभागीय अधिकारियों की उपस्थिती में जन प्रतिनिधियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुये निराकरण के सम्बन्ध में विचार संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
    मालदेवता में निवासरत स्थानीय निवासियों द्वारा भारी वर्षा से हुयी क्षति के कारण हो रही समस्या के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। उपाध्यक्ष ने स्थानीय निवासियों को कार्यरत विभागीय कार्मिकों को आवश्यक सहयोग दिये जाने का अनुरोध किया तथा रेखीय विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करते हुये समस्त आवश्यक सेवाओं को 03 से 04 दिन के भीतर सुचारू, बहाल करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग/पीएमजीएसवाई को निर्देशित किया कि उक्त क्षेत्रों में यातायात सुचारू किये जाने के दृष्टिगत अवरूद्ध मार्गों को तत्काल मलबा मुक्त करते हुये क्षतिग्रस्त संरचनाओं के निमार्ण हेतु आंगणन शीघ्र स्वीकृति हेतु जिलाधिकारी को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments