भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच जोहान्सबर्ग के मैदान पर चौथा T20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की टीम ने रिकॉर्ड बनाते हुए निर्धारित 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए हैं और 284 रनों की चुनौती दक्षिण अफ्रीका की टीम के सामने रखी है। भारतीय टीम की ओर से दो खिलाड़ियों ने एक ही मैच में शतक जड़े हैं। संजू सैमसन ने 109 और तिलक वर्मा ने 120 रनों की पारी खेली।
तिलक वर्मा ने जड़ा लगातार दूसरा शतक
भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में संजू सैमसन ने तो सबसे पहले 51 गेंद में शतक जड़ा। उसके बाद तिलक वर्मा ने लगातार दूसरा शतक जड़ दिया है। उन्होंने पिछले मैच में भी शानदार शतक जड़ा था। तो वही संजू सैमसन का भी इस सीरीज में यह दूसरा शतक है। तिलक वर्मा ने इस मुकाबले में 47 गेंद में नौ चौके और 10 छक्कों की बदौलत 120 रनों की पारी खेली। तो संजू सैमसन ने 56 गेंद में 6 चौके और 9 छक्कों की बदौलत 109 रन बनाए।
इस चौथे T20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 18 गेंद में 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 35 गेंद में 73 रन की साझेदारी की। साउथ अफ्रीका की तरफ से एकमात्र विकेट लूथो सिपाम्ला ने चटकाया।