More
    HomeHindi NewsBusinessएक महीने में जमकर टूटा ये शेयर,38 पर पहुंचा अब भाव

    एक महीने में जमकर टूटा ये शेयर,38 पर पहुंचा अब भाव

    शेयर मारकेट में बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स के शेयर बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर इंट्रा डे कारोबार में 3% की तेजी के साथ 40.75 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि, बाद में शेयर 4% की गिरावट के साथ तीन साल के लो लेवल 38.11 रुपये पर पहुंच गए थे। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 119.48 रुपये है, इसे इसने पिछले महीने 20 फरवरी को ही टच किया था। यानी महीनेभर में ही यह शेयर करीबन 69% तक टूट गया।

    अभी कैसा है शेयर का हाल ?

    बीजीआर एनर्जी ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की स्ट्रेस्ड एसेट मैनेजमेंट ब्रांच ने 18 मार्च, 2024 को कंपनी को ईमेल के जरिए बताया कि चतुर्वेदी एंड कंपनी को कंपनी पर फोरेंसिक ऑडिट करने का काम सौंपा गया है।

    बता दें कंपनी ने कहा कि फोरेंसिक ऑडिट के कारणों को नहीं बताया गया है। पिछले हफ्ते बीजीआर एनर्जी ने शेयर बाजारों को बताया कि मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) ने 112.75 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया है। अक्टूबर 2023 में कंपनी के प्रोडक्ट कारोबार विभाग ने एयर कूल्ड हीट एक्सचेंजर्स की सप्लाई के लिए एमआरपीएल से एक ऑर्डर प्राप्त किया था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments