आईपीएल की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का नया कप्तान बनाया गया है। पहले यह बातें चल रही थी कि विराट कोहली टीम के कप्तान बनेंगे. लेकिन रजत पाटीदार को यह जिम्मेदारी दी गई है और विराट कोहली ने भी उन्हें कप्तान बनने पर बधाई दी है।
रजत पाटीदार को बनाया गया कप्तान
RCB ने गुरुवार को एक खास इवेंट का आयोजन करके अपने नए कप्तान का ऐलान किया और रजत पाटीदार को इस भूमिका के लिए चुना। आपको बता दें कि रजत पाटीदार साल 2021 से ही इस टीम का हिस्सा हैं और अब तक आईपीएल में 27 मैच खेलकर 34.74 की औसत और 158.85 की स्ट्राइक रेट से 799 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट में 1 सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी ठोकने का कारनामा किया है। ये भी जान लीजिए कि उन्हें आरसीबी ने मेगा ऑक्शन से पहले 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
गौरतलब है कि रजत पाटीदार अब एक खास लिस्ट का भी हिस्सा बन चुके हैं। दरअसल, वो आरसीबी के लिए आईपीएल में आठवें कप्तान होंगे। उनसे पहले राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल विक्टोरी, विराट कोहली, शेन वॉटसन, और फाफ डु प्लेसिस ने ये भूमिका निभाई है। ये भी जान लीजिए कि आईपीएल में रजत पाटीदार आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-10 में शामिल हैं।