More
    HomeHindi Newsसिपाही ने ऐसे बदली किस्मत,सीधे बन गया SDM

    सिपाही ने ऐसे बदली किस्मत,सीधे बन गया SDM

    किस्मत बदलती जरूर है लेकिन बदलने वाला होना चाहिए। अगर दिल में जूनून और मेहनत करने का जज्बा हो तो कोई भी मंजिल हासिल कर सकता है। इस बात को सच साबित किया है बाराबंकी के दीपक सिंह ने जो एक गरीब किसान का बेटे ने अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत पहले उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही की नौकरी हासिल की और अब एसडीएम बनने वाले हैं. दीपक सिंह ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (UP PCS) 2023 में 20वीं रें हासिल की है.

    पहले बने सिपाही

    दीपक सिंह ने साल 2018 में यूपी पुलिस भर्ती में कॉन्स्टेबल की नौकरी हासिल की थी। लेकिन सरकारी नौकरी मिलने के बाद भी उन्होंने अधिकारी बनने का सपना नहीं छोड़ा, वे नौकरी के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते रहे और मेहनत से अपनी किस्मत पलट दी. कॉन्स्टेबल दीपक सिंह ने यूपी पीसीएस 2023 फाइनल रिजल्ट में 20वीं रैंक हासिल की है. अब वे डिप्टी कलेक्टर यानी एसडीएम बनेंगे उनकी इस कामयाबी पर उनके साथी और गांव के लोग बेहद खुश हैं, दोस्त, पड़ोसी और रिश्तेदार बधाई दे रहे हैं.

    बेहद सामान्य परिवार से हैं दीपक

    दीपक ने बताया कि वह एक लोअर मेडिल क्लास परिवार से हैं. पिता अशोक कुमार किसान हैं और मां कृष्णा गृहिणी हैं. दीपक की शुरुआती शिक्षा बाराबंकी में हुई उसके बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है. 2018 में दीपक का चयन यूपी पुलिस में बतौर सिपाही हुआ था। 2023 में दीपक ने यूपीपीसीएस की परीक्षा में शामिल हुए तो प्री और मेन्स एग्जाम क्लियर करने बाद 12 जनवरी को पीसीएस का इंटरव्यू दिया था. उन्होंने इस पूरे प्रदेश में 20वां स्थान प्राप्त किया है.

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments