भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 15 फरवरी से राजकोट के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। लेकिन इस तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। रिपोर्ट ऐसी आ रही है कि श्रेयस अय्यर ने चोट की शिकायत की है।
चोट की वजह से तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने स्टिफ बैक और ग्रोइन में दर्द की शिकायत की है. यही वजह है कि श्रेयस अय्यर राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट में से बाहर हो सकते हैं। श्रेयस अय्यर का तीसरे टेस्ट मैच में खेल पाना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है। हालांकि श्रेयस अय्यर ने दोनों टेस्ट मैच खेले लेकिन दोनों टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर के बल्ले से रन नहीं निकले।