क्या ये अमृतकाल है ? हल्द्वानी हिंसा पर भड़के आरजेडी सांसद मनोज झा

उत्तराखंड की हल्द्वानी हिंसा पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि इस देश का सामाजिक ताना बाना टूट रहा है.मैं केंद्र और उत्तराखंड की सरकार से पूछना चाहता हूं कि आप किसी प्रकार के देश का निर्माण कर रहे हैं क्या ये अमृतकाल है? या विष काल बना रहे.