Wednesday, July 3, 2024
HomeHindi NewsBusinessइस कंपनी को मिले 3 बड़े आर्डर,शेयर पकड़ सकते हैं जोरदार रफ़्तार

इस कंपनी को मिले 3 बड़े आर्डर,शेयर पकड़ सकते हैं जोरदार रफ़्तार

रेल कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड को मिले आर्डर के बाद शेयर्स में रफ़्तार देखी जा सकती है। इसके शेयरों में सोमवार को तूफानी तेजी आ सकती है। रेल कंपनी को एक ही दिन में 3 बड़े ऑर्डर मिले हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड 3 ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है। इनमें से एक ऑर्डर सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के साथ बनाए गए ज्वाइंट वेंचर (JV) का है। रेल विकास निगम ने यह बात एक्सचेंज फाइलिंग में बताई है। कंपनी के शेयर गुरुवार को बीएसई में 252.95 रुपये पर बंद हुए हैं।

कंपनी को मिले तीन आर्डर

बता दें रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को पहला कॉन्ट्रैक्ट साउथ ईस्टर्न रेलवे से मिला है। यह ऑर्डर इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के अपग्रेडेशन के लिए डिजाइन, सप्लाई, टेस्टिंग और कमीशनिंग से जुड़ा है। यह कॉन्ट्रैक्ट 148.26 करोड़ रुपये का है और इसे 18 महीने में पूरा किया जाना है। इसके अलावा, रेल विकास निगम नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है। यह कॉन्ट्रैक्ट 95.95 करोड़ रुपये का है। इस प्रोजेक्ट को अगले 240 दिन में पूरा किया जाना है।

इसके अलावा, रेल विकास निगम लिमिटेड और सालासर टेक्नों इंजीनियरिंग के ज्वाइंट वेंचर को एनर्जी डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड से एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट में कंपनी को प्लांट डिजाइन, सप्लाई और 45.8km का इंस्टॉलेशन करना है। इस कॉन्ट्रैक्ट की टोटल वैल्यू 7.15 मिलियन डॉलर की है। इस ज्वाइंट वेंचर में रेल विकास निगम की 49 पर्सेट हिस्सेदारी है।

ऐसा रहा है शेयर्स का हाल

रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में एक साल में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर एक साल में 277 पर्सेट से अधिक चढ़ गए हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 29 मार्च 2023 को 67.07 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 मार्च 2024 को 252.95 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में रेल कंपनी के शेयरों में 50 पर्सेट के करीब उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 345.60 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 64.66 रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments