प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट 2025 पर कहा कि इस बजट में रिफॉर्म की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। न्यूक्लियर एनर्जी में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने का निर्णय बहुत ही ऐतिहासिक है। बजट में रोजगार के सभी क्षेत्रों को हर प्रकार से प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि आज भारत के विकास के यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि हमने सेक्टर्स युवाओं के लिए खोल दिए हैं। ये बजट एक फोर्स मल्टीप्लायर है। ये बजट बचत को बढ़ाएगा, निवेश को बढ़ाएगा और ग्रोथ को भी तेजी से बढ़ाएगा। पीएम ने कहा कि मैं वित्त मंत्री को इसके लिए बधाई देता हूं।
राजनाथ बोले-शानदार बजट है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वित्त मंत्री ने जो यह बजट पेश किया है, वो शानदार बजट है। मैं इस बजट की प्रशंसा करता हूं। इस बजट में समाज की सभी वर्गों की चिंता की गई है। यह बजट गरीब, किसान, युवा , नारी सभी सेक्टरों के विकास को बढ़ावा देने वाला है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने भी की तारीफ
पूर्व बीजेपी नेता और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बिहार मेरी ताकत है और बिहार के लिए प्रावधान देखकर मुझे अच्छा लगा। लेकिन चुनाव का समय भी है तो कहीं वही सोचकर ये चुनावी बजट तो तैयार नहीं किया गया ? बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास तो अच्छा है, लेकिन क्या ये काफी है? उन्होंने कहा कि बिहार को ध्यान में रखकर बनाया गया ये बजट लॉलीपॉप जैसा लगता है। अब सैलरीड क्लास की बात करें तो छूट 12 लाख की जगह 15 लाख होनी चाहिए थी, लेकिन फिर भी 12 लाख तक हुआ तो हम इसकी सराहना करते हैं। अभी भी बहुत सी चीजों का अध्ययन करने की जरूरत है।