सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम के बीच आज कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर आईपीएल 2024 का तीसरा मुकाबला खेला जाना है। गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के मेंटर है। ऐसे में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि गंभीर कोलकाता की टीम में क्या बदलाव लाते हैं, क्योंकि पिछले दो सीजन से कोलकाता की टीम सातवें पायदान पर लगातार रही है।
क्या कमिंस की कप्तानी लाएगी SRH की टीम में जीत वाला टच
वही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपनी पूरी टीम एक तरह से नई कर ली है। टीम ने माक्रम को हटाकर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और फाइनल जिताने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को अपनी टीम का नया कप्तान बनाया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कमिंस की कप्तानी हैदराबाद की टीम में जीत वाला टच ला पाती है या फिर उनकी कहानी अब भी वैसे ही रहती है।