More
    HomeHindi NewsEntertainmentगोट के कलेक्शन में आया उछाल, दुनियाभर में बजाया सफलता का डंका

    गोट के कलेक्शन में आया उछाल, दुनियाभर में बजाया सफलता का डंका

    साउथ सुपरस्टार की थलापति विजय की फिल्म गोट ने स्त्री 2 के वर्चस्त को चुनौती दे दी है। फिल्म भले हिंदी बॉक्स ऑफिस पर न चल पा रही हो लेकिन साउथ में ये मूवी कमाल कर रही है। यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। 5 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस मूवी का निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया है। साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म गोट के क्रेज को देखते हुए यह फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है।
    इसे तमिल के अलावा हिंदी और तेलुगु में रिलीज किया गया है। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 39.15 करोड़ से तमिल में, 3 करोड़ से तेलुगु में और 1.85 करोड़ से खाता खोला था। अब महज 9 दिनों के अंदर ही मूवी डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ कमाने के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है। फिल्म की तमिल में तकरीबन फिल्म की कमाई 5.6 करोड़ के आसपास थी, जबकि शनिवार को गोट के खाते में सिंगल डे पर 6.48 करोड़ आए। तेलुगु में फिल्म ने रिलीज के नौवें दिन 10 लाख और हिंदी भाषा में 36 लाख कमाई की। सभी भाषाओं को मिलाकर इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9 दिनों के अंदर ही 184.94 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। वहीं पूरी दुनिया में फिल्म ने 340.5 करोड़ रुपए कमाए हैं। थलापति विजय की फिल्में हिंदी ऑडियंस भी बड़े चाव से देखती है। शुरुआत में जरूर स्त्री के सामने फिल्म फीकी पड़ती दिखी, लेकिन बाद में रफ्तार पकड़ ली।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments