More
    HomeHindi NewsBihar Newsमप्र और असम में तो नहीं हैं चुनाव.. तेजस्वी को शिवराज का...

    मप्र और असम में तो नहीं हैं चुनाव.. तेजस्वी को शिवराज का जवाब

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिहार के पटना पहुंचे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी जान लें कि आज प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश जा रहे हैं, वहां कोई चुनाव नहीं है। कल बिहार आएंगे और फिर असम जाएंगे, वहां कोई चुनाव नहीं है। इसके पहले के प्रधानमंत्री के दौरे देख लें, हमारे प्रधानमंत्री बंगले में कैद नहीं रहते जनता के बीच जाते हैं। शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार के दरभंगा से पूरे देश के किसानों के खाते में राशि डालने वाले हैं। बिहार अद्भुत राज्य है। यहां की प्रतिभा, यहां के मेहनती किसान और यहां का मखाना सुपर फूड है। शिवराज ने कहा कि मखाना का उत्पादन बढ़े, गुणवत्ता बढ़े, अभी किसान कई कठिनाइयों में काम करते हैं, तकनीक के माध्यम से उन कठिनाइयों को दूर किया जाए, इसके लिए मखाना बोर्ड का गठन किया जा रहा है।

    यह बोले थे तेजस्वी यादव

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि हर दिन कोई ना कोई आएगा। दिल्ली का चुनाव खत्म हो गया है। सब लोग बिहार आ रहे हैं। इन लोगों को बिहार और बिहार के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है। केवल सत्ता में कैसे रहें, इसी काम के लिए आ रहे हैं। क्या ये बिहार को फैक्ट्री देने आ रहे हैं? क्या पलायन रोकने आ रहे हैं? क्या गरीबी रोकने आ रहे हैं? महंगाई खत्म करने आ रहे हैं? क्या बेरोजगारी खत्म करने आ रहे हैं? ये अपने स्वार्थ के लिए आ रहे हैं।

    बागेश्वर धाम में दर्शन करेंगे पीएम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के मध्य प्रदेश दौरे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वे अपने बागेश्वर धाम में दर्शन करने के बाद जटाशंकर महादेव के आशीर्वाद से कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे। संतों का आशीर्वाद लेंगे। सीएम ने कहा कि शाम को सरकार के मंत्री, विधायक और सांसद के साथ बैठक करेंगे और विकास कार्यों में सारथी बनकर अपने अनुभव से सभी का मार्गदर्शन करेंगे और अपने अनुभव भी साझा करेंगे। आज एक और इतिहास बनेगा और पहली बार देश के प्रधानमंत्री हमारे राजभवन में अतिथि बनेंगे। प्रधानमंत्री नेहरू पहले भी आए थे, लेकिन वे कभी यहां राजभवन में नहीं रुके। वे निजी आवास और अन्य जगहों पर रुके। मुझे विश्वास है कि आज का दिन हमारे लिए इतिहास में एक नया कीर्तिमान होगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments