More
    HomeHindi Newsमहाकुंभ का नजारा पूरी दुनिया देखेगी.. यह है बीजेपी का पूरा प्लान

    महाकुंभ का नजारा पूरी दुनिया देखेगी.. यह है बीजेपी का पूरा प्लान

    उप्र के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन अगले वर्ष 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जाना है। दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम अद्भुत और अतुलनीय होगा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि महाकुंभ को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कुंभ से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कार्यक्रम में अपना संबोधन देंगे और महाकुंभ का नजारा पूरी दुनिया देखेगी। यह महाकुंभ व्यवस्थित, सुंदर, अलौकिक होने जा रहा है।

    जनमानस को किया जाएगा आमंत्रित

    उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि महाकुंभ से पहले हम मुंबई और जयपुर जाएंगे। वहां के जनप्रतिनिधियों और जनमानस को महाकुंभ के लिए आमंत्रित करेंगे। कई मंत्री और नेता भी कई शहरों में जाएंगे। भाजपा का प्रयास है कि बड़ी-बड़ी हस्तियों को महाकुंभ में आमंत्रित कर इसकी ख्याति दूर-दूर तक पहुंचाई जाए। इससे भाजपा के पक्ष में माहौल बनेगा। इसी साल की शुरुआत में अयोध्या में रामलला के प्रण प्रतिष्ठा समारोह में भी भाजपा और आरएसएस ने भव्य आयोजन किया था, जिससे देश में जगह-जगह अनेक कार्यक्रम हुए थे। भाजपा का प्रयास है कि महाकुंभ में भी जनमानस तक विश्वस्तरीय आयोजन का संदेश पहुंचाया जाए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments