More
    HomeHindi NewsHaryanaगांव और पार्क शहीद दिनेश शर्मा के नाम होगा.. सीएम सैनी बोले-4...

    गांव और पार्क शहीद दिनेश शर्मा के नाम होगा.. सीएम सैनी बोले-4 करोड़ भी देंगे

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सीमापार से हुई गोलीबारी में जान गंवाने वाले सेना के लांस नायक दिनेश कुमार के पैतृक गांव पहुंचे। हरियाणा के सपूत, शहीद लांस नायक दिनेश शर्मा के गांव नगला मोहम्मदपुर, गुलावद (पलवल) स्थित घर पर उनके परिजनों से भेंट हुई। परिजनों से हुई इस हृदयस्पर्शी भेंट के दौरान परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि शहीद जवान लांस नायक दिनेश कुमार के परिवार को 4 करोड़ की मदद, गाँव का नाम दिनेशपुर और ऑपरेशन सिंदूर दिनेश कुमार पार्क सहित अन्य सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि भारत माता के लाल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि! हमें अपने लाल के बलिदान पर गर्व है, यह क्षति पूरे राष्ट्र की क्षति है।

    आतंकियों के अड्डों को नेस्तनाबूद किया

    सीएम सैनी ने कहा कि मैं इस पवित्र स्थल पर दिनेश जी और उनके परिवार को नमन करने आया हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे ऐसी दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी सेना के जवानों को स्वतंत्र कर दिया है कि वे जिस समय जो करना चाहें, वे कर सकते हैं। सेना ने पाकिस्तान की जमीन पर आतंकियों के अड्डों को नेस्तनाबूद करने का काम किया है। हमारी लड़ाई आतंकियों के खिलाफ है। वहीं पंजाब बॉर्डर पर तैनात गांव समसपुर (चरखी दादरी) निवासी, हरियाणा के वीर सपूत मनोज फोगाट देश की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं वीर बलिदानी की शहादत को सादर नमन करता हूँ। यह देश सदैव उनके बलिदान को याद रखेगा। मैं शहीद के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments