More
    HomeEnglish NewsEntertainmentफिल्म पटना शुक्ला की कहानी है दिलचस्प.. अरबाज खान ने किया दावा,...

    फिल्म पटना शुक्ला की कहानी है दिलचस्प.. अरबाज खान ने किया दावा, दबंग 4 पर यह बोले

    अभिनेता-फिल्म निर्माता अरबाज खान की फिल्म पटना शुक्ला जल्द ही रिलीज होने वाली है। अरबाज का कहना है कि एक फिल्म निर्माता के रूप में मैं एक दिलचस्प स्क्रिप्ट की तलाश में था। जब निर्देशक विवेक बुडाकोटी इस आइडिया के साथ आए, तो मुझे यह बहुत अच्छा लगा। यह कहानी काफी दिलचस्प है। फिल्म में रवीना टंडन और मानव विज ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म रोल नंबर बदलने की धांधली को लेकर है। फिल्म बिहार की पृष्ठभूमि पर है और यह डिज्नी प्लस हाट स्टार पर 29 मार्च को रिलीज हो रही है।

    सच्ची घटनाओं पर है आधारित

    अरबाज का कहना है कि पटना शुक्ला फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म में घोटाले बताए गए हैं लेकिन यह किसी व्यक्ति विशेष की जिंदगी पर आधारित नहीं है। फिल्म में पीडि़ता का मुकदमा लड़ रही महिला वकील पारिवारिक जिम्मेदारियां भी संभाल रही है। एक गंभीर विषय को एंटरटेनिंग और बांध कर रखने वाली फिल्म में तब्दील किया है

    दबंग तो बनेगी, लेकिन कब पता नहीं

    अरबाज ने दबंग 4 पर बड़ा अपडेट दिया है। उनका कहना है कि फिल्म तो इंशाअल्लाह बनेगी, पर वो कब बनेगी हम सुनिश्चित नहीं हैं। दरअसल दबंग फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्में अब तक सुपरहिट रही हैं। चुलबुल पांडे यानि सलमान के साथ ही सोनाक्षी सिन्हा को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया है। ऐसे में दर्शकों को अब दबंग 4 का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में अरबाज खान भी साइड रोल में नजर आते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments