More
    HomeHindi Newsकहानी उस IAS की,जिसने कहा-मुझे किताब और बस एग्जाम बता दो!

    कहानी उस IAS की,जिसने कहा-मुझे किताब और बस एग्जाम बता दो!

    सफलता की इस कहानी में आज हम आपको एक ऐसे आईएएस अधिकारी के बारे में बताएंगे, जो यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में दो बार असफल रहे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और इसी का नतीजा था कि वह अपने तीसरे प्रयास में सफल हो गए. इस आईएएस ऑफिसर का नाम है आईएएस हितेश मीना.

    कौन है हितेश मीणा ?

    सबसे पहले बता दें कि आईएएस हितेश मीणा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि “किताब मेरे को बता दो, एग्जाम कब है, कितनी किताब पढ़नी है और कोना कौन सा है. इसके बाद अगर कोई मेरे से आगे निकल जाए, तो मेरा नाम बदल देना.

    दरअसल, आईएएस हितेश मीना 2019 बैच के ऑफिसर हैं, जिन्होंने 2018 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी और अब वह हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने साल 2018 में अपने तीसरे प्रयास में ऑल इंडिया 417वीं रैंक हासिल की थी. उन्हें फाइनल लिस्ट में 977 अंक मिले थे.

    इतना ही नहीं, उन्होंने भारतीय वन सेवा परीक्षा 2018 (IFOS) में भी सफलता हासिल की थी. उन्होंने अपने पहले दो प्रयासों (2016, 2017) में प्रीलिम्स और मेन्स दोनों परीक्षा को पास कर लिया था और इंटरव्यू के लिए उपस्थित हुए थे. लेकिन यहां भी वह फाइनल लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना सके. हालांकि, अपने तीसरे में वह सिविल सेवाओं और IOFS दोनों के इंटलव्यू में उपस्थित हुए और उन्हें पास कर लिया.

    इंजीनियर से बन गए आईएएस

    आईएएस हितेश के पास आईआईटी बीएचयू, वाराणसी से बी.टेक (सिविल इंजीनियरिंग) की डिग्री है. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से एम.टेक (परिवहन इंजीनियरिंग) भी किया है. आईएएस हितेश कुमार मीना की शादी आईएएस रेनू सोगन से हुई है, जो 2019 बैच की ही अधिकारी हैं.

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments