More
    HomeHindi NewsDelhi Newsसिलेंडर ब्लास्ट में उड़ गया घर-परिवार.. आप भूलकर भी न करें ये...

    सिलेंडर ब्लास्ट में उड़ गया घर-परिवार.. आप भूलकर भी न करें ये गलतियां

    दिल्ली के आनंद विहार इलाके में झुग्गी-झोपडिय़ों में लगी आग में 3 लोगों की मृत्यु हो गई। घटना सुबह 2.15 बजे की बताई जा रही है। आग में एक गैस सिलेंडर भी फट गया। दमकल की गाडिय़ों ने आग बुझाई। घटनास्थल का निरीक्षण दमकल विभाग, क्राइम टीम और एफएसएल टीमों ने किया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

    ऐसे बच सकते हैं ब्लास्ट से

    • गैस सिलेंडर ब्लास्ट से जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है। इससे बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय हैं, जिन्हें आजमाना जरूरी है।
    • हमेशा आईएसआई मार्क वाला सिलेंडर ही खरीदें। सिलेंडर की एक्सपायरी डेट जांच लें। सिलेंडर को हमेशा सीधा रखें।
    • रेगुलेटर को हमेशा अच्छी गुणवत्ता का ही इस्तेमाल करें और गैस पाइप को समय-समय पर बदलते रहें।
    • पाइप में किसी भी तरह की दरार या कट होने पर उसे तुरंत बदल दें।
    • गैस पाइप को चूल्हे से जोडऩे वाले नोजल को क्लैंप से अच्छे से फिक्स करें।
    • गैस रिसाव होने पर तुरंत रेगुलेटर बंद कर दें और खिड़कियां खोल दें।
    • गैस रिसाव होने पर किसी भी तरह की आग न जलाएं और बिजली के स्विच को न छुएं।
    • गैस रिसाव की गंध आने पर तुरंत गैस एजेंसी को सूचित करें और सिलेंडर को किसी हवादार जगह पर रखें।
    • खाना बनाते समय हमेशा सावधानी बरतें और बच्चों को गैस सिलेंडर से दूर रखें।
    • गैस सिलेंडर के पास किसी भी तरह के ज्वलनशील पदार्थ न रखें। गैस चूल्हे की सर्विसिंग करवाते रहें।
    • गैस सिलेंडर में आग लगने पर उसे गीले कपड़े से ढक दें और आग बुझाने के लिए रेत या मिट्टी का इस्तेमाल करें।
    • तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित करें। हमेशा गैस एजेंसी के हेल्पलाइन नंबर को याद रखें।
    • इन उपायों का पालन करके गैस सिलेंडर ब्लास्ट जैसी दुर्घटनाओं से बच सकते हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments