प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट की प्रशंसा करते हुए कहा, यह मध्यमवर्गीय का हितैषी बजट है। सरकार की कमाई हो रही है, लेकिन पहले घोटाले होते थे। नेहरू जी की सरकार होती तो 12 लाख की कमाई में से 10 लाख सरकार टैक्स के रूप में ले लेती। उनकी सरकार में ऐसे नियम थे। 11 साल पहले भी इंकम टैक्स में छूट काफी कम थी।
12 में से 10 लाख सरकार ले लेती.. मोदी ने दिल्लीवासियों को बताया गणित
RELATED ARTICLES


