एकता कपूर की द साबरमती रिपोर्ट ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है। हालांकि बाद में उनकी जगह धीरज सरना ने ले ली। यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा ट्रेन जलाने की सत्य घटनाओं पर आधारित है, जिसमें साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल थी। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा हैं। निर्माता एकता कपूर का कहना है कि यह फिल्म खोजी पत्रकारिता पर आधारित है और इसमें सत्य घटनाओं का उल्लेख किया गया है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस मौके पर जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वे यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को दिखाएंगी, तो उन्होंने तपाक से कहा कि हां, दिखाना तो चाहती हूं, लेकिन यह इतना आसान नहीं है कि बस अभी फोन करके कह दो कि मेरी फिल्म देख लो और हो जाए। फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी।
अभिनेत्री राशि खन्ना बनी हैं पत्रकार
अपनी आगामी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के बारे में अभिनेत्री राशि खन्ना ने कहा कि मैं जो किरदार निभा रही हूं उसका नाम अमृता गिल है, जो एक बड़ी रिपोर्टर बनना चाहती है। एक पत्रकार के कंधों पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं लेकिन खोजी पत्रकारों का जीवन बहुत कठिन होता है। इसे मैंने किरदार निभाते हुए समझा है। खोजी पत्रकारिता में आप सच्चाई तक पहुंचने के लिए अपनी जान भी जोखिम में डालते हैं।
59 लोगों की हुई थी मौत
27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में ट्रेन में आग लगाने से 59 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। ये सभी कारसेवक थे, जो अयोध्या से लौट रहे थे। 27 फरवरी की सुबह साबरमती एक्सप्रेस गोधरा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, तो कुछ उपद्रवियों ने ट्रेन में आग लगा दी थी।