उत्तर प्रदेश के बहराइच वन विभाग ने पांचवें भेडिय़े को पकड़ लिया है। यह भेडिय़ा वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया है। बहराइच के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि पांचवां भेडिय़ा पकड़ा गया है। 5 भेडिय़ों को पकड़ा जा चुका है। एक भेडिय़ा बचा है और उसको भी हम जल्दी ही पकड़ लेंगे।
पांचवा भेड़िया भी पहुंचा पिंजड़े में.. बहराइच में अब बचा सिर्फ एक
RELATED ARTICLES