छत्तीसगढ़ में के मुख्यमंत्री निवास में हरेली तिहार में पारंपरिक लोक यंत्रों के साथ सुंदर नाचा का आयोजन हो रहा है। पूरे परिसर में उत्सव का माहौल है। पूरा ग्रामीण परिवेश इस सुंदर माहौल में साकार हो गया है। कहीं सुंदर वस्त्रों में सजे राऊत नाचा कर रहे कलाकारों की रंगत है तो कहीं आदिवासी कलाकार अपने पारंपरिक लोक नृत्य करते नजर आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ का अद्भुत ग्रामीण लैंडस्केप अपनी सम्पूर्ण सांस्कृतिक सुंदरता में यहां उतार आया है। अलग-अलग तरह की धुनों में छत्तीसगढ़ी संगीत का माधुर्य अपने चरम पर है। सीएम विष्णु देव साय पूजन करेंगे और कृषि यंत्र भी वितरित करेंगे।
सीएम और डिप्टी सीएम ने दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ी भाषा में वीडियो संदेश जारी कर कहा कि आप जम्मो प्रदेशवासी ल हमर छत्तीसगढ़ के पहिली तिहार हरेली के गाड़ा-गाड़ा बधई अउ सुभकामना। ए तिहार हरियाली अउ अन्नदाता मनके मेहनत के प्रतीक हरे। आवव हम सब मिलके अपन परंपरा अउ संस्कृति ल मनावन अउ अपन धरती ल मिल-जुलके संवारन। वहीं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि हरेली छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति का पहला त्योहार है। यह किसानों को समर्पित है। इस दिन किसान अपने उपकरणों, गौ माता की पूजा करते हैं। यह सालों से मनाया जा रहा है। मैं प्रदेश वासियों को इसकी शुभकामनाएं देता हूं।