More
    HomeSportsBGT Seriesबल्लेबाजों ने किया टीम इंडिया का बेड़ागर्क, 12 साल बाद बॉर्डर गावस्कर...

    बल्लेबाजों ने किया टीम इंडिया का बेड़ागर्क, 12 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारी टीम इंडिया

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के टीम में पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला को 3-1 से अपने नाम कर लिया है और 12 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत ली है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने 162 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम ने रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। बुमराह आज गेंदबाजी करने मैदान पर नहीं उतरे।

    ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में टॉप स्कोरर ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, जिन्होंने 45 गेंदों में 41 की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद ट्रैविस हेड और ब्यू वेबस्टर ने मिलकर मेजबान टीम को जीत की दहलीज पार कराई। हेड ने 38 गेंदों में 34 रन और वेबस्टर ने 34 गेंदों में39  रन की नाबाद पारी खेली। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए58  रनों की नाबाद साझेदारी हुई।

    इससे पहले तीसरे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय 157 रनों पर ऑलआउट हो गई और पहली पारी में मिली 4 रन की बढ़त के चलते ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य दिया। भारत के लिए दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 61 रन जोड़े। लेकिन उनके अलावा कोई खिलाड़ी बड़ा योगदान नहीं दे पाया। टीम के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments