भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का तीसरे दिन का खेल जारी है। और टी टाइम तक भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 227 रन बना लिए हैं और भारतीय टीम की कुल बढ़त 370 रनों की हो गई है। भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल ने सर्वाधिक 104 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 45 रन बनाए।
भारतीय टीम इस मुकाबले में भी मुश्किल में फंसती हुई दिखाई दे रही थी। भारतीय टीम के दो विकेट मात्र 30 रनों के भीतर गिर गए थे। लेकिन उसके बाद शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली और भारतीय टीम को एक ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया है जहां से भारतीय टीम एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है।
इस वक्त भारतीय टीम के लिए कृष पर रविचंद्रन अश्विन और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब देखना यह है कि अगले सेशन में यह दोनों खिलाड़ी भारत को 450 तक ले जाते हैं या फिर भारत एक अलग तरह की सोच अपना सकता है।