More
    HomeHindi NewsCrimeआतंक के सरगना हाफिज सईद का फाइनेंसर ढेर.. कराची में बंदूकधारी ने...

    आतंक के सरगना हाफिज सईद का फाइनेंसर ढेर.. कराची में बंदूकधारी ने की गोली मारकर हत्या

    पाकिस्तान में आतंकियों का चुन-चुनकर सफाया हो रहा है। ये हत्याएं कौन कर रहा है, इसका तो पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन यह भारत के लिए राहत की खबर है कि आतंकी मारे जा रहे हैं। पाकिस्तान में एक और आतंकी ढेर हुआ है। कराची में हाफिज सईद के रिश्तेदार की एक बंदूकधारी ने गोली मारकर हत्या कर दी है। आतंकी हाफिज सईद के रिश्तेदार और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड जुटाने वाले अब्दुल रहमान को एक अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी। अब्दुल रहमान आतंकी संगठन लश्कर के लिए फंड कलेक्शन का काम करता था। सभी फंड कलेक्टर अब्दुल रहमान के पास आते थे और वहां से फंड कलेक्ट करते थे, जहां से यह आगे जाता था।

    खुद के पाले आतंकवाद से परेशान है पाकिस्तान

    पाकिस्तान को बलूचिस्तान में बीएलए यानी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के विद्रोही लगातार सेना को निशाना बना रहे हैं। वहीं शाहबाज शरीफ के देश में अज्ञात लोग भारत में आतंकी घटनाओं में शामिल आतंकियों को एक-एक करके खत्म कर रहे हैं। हाफिज सईद के करीबी को निशाना बनाने वाले शख्स को न तो किसी ने देखा है और न ही पहचाना है।

    सीसीटीवी में कैद हुई घटना

    सीसीटीवी कैमरे की देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति दुकान में मौजूद अब्दुल रहमान से सामान खरीदने आया था। फिर उसे गोली मारकर फरार हो गया। हाफिज सईद के करीबी अब्दुल रहमान को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अज्ञात बंदूकधारियों ने हाल ही में फैसल नदीम उर्फ अबू क़ताल सिंधी की हत्या कर दी थी। अबू क़ताल आतंकी हाफिज सईद का भतीजा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments