More
    HomeHindi Newsदूसरे T20 मुकाबले में टीम इंडिया की हुई हार, वरुण चक्रवर्ती का...

    दूसरे T20 मुकाबले में टीम इंडिया की हुई हार, वरुण चक्रवर्ती का शानदार स्पेल गया बेकार

    भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत की टीम को तीन विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम के सामने 125 रनों का लक्ष्य भारत की टीम ने रखा था। जवाब में 19 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम की ओर से ट्रिस्टन स्ट्रब्स ने 47 रनों की शानदार पारी खेली।

    वरुण चक्रवर्ती ने 17 रन देकर लिए पांच विकेट

    भारतीय टीम की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय टीम को मैच में वापस लाने की पूरी कोशिश की और लगभग मैच भारतीय टीम को जितवा दिया था। लेकिन आवेश खान के खराब ओवर ने पूरा मूमेंटम दक्षिण अफ्रीका की तरफ कर दिया। वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 5 सफलता हासिल की। दक्षिण अफ्रीका की टीम की ओर से गेराल्ड कोएट्जी ने नौ गेंद में 19 और रीजा हेंडरिक्स ने 24 रनों की पारी खेली।

    भारतीय टीम की ओर से अगर वरुण चक्रवर्ती और बिश्नोई के स्पेल को छोड़ दिया जाए तो भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ने काफी निराश किया है। यह मुकाबला भारतीय टीम को जीतना चाहिए था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने अंत में शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की। दक्षिण अफ्रीका की टीम की ओर से 47 रन बनाने वाले ट्रिस्टन स्ट्रब्स को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments