भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच पुणे के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का तीसरे दिन का खेल जारी है। और तक भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम ने तेज शुरुआत तो कर दी है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का विकेट भी 8 रनों पर गवा दिया है। यशस्वी जायसवाल ने अपने इरादे साफ तौर पर जाहिर कर दिए है और तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं। साथ में उनका गिल ने भी जबरदस्त अंदाज में अब तक साथ दिया है।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के आउट 8 रनों पर आउट होने के बाद यशस्वी जयसवाल अब तक 36 गेंद में 46 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वही शुभमन गिल ने 20 गेंद पर 22 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड की टीम की ओर से मिचेल सैंटनर एक विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट हासिल किया है।
भारतीय टीम को 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक तेज शुरुआत तो मिल गई है। अब भारतीय टीम को अपना इंटेंट क्लियर रखना है और सभी खिलाड़ियों को अपना योगदान देना है। क्योंकि यशस्वी जायसवाल ने एक तरीका तो दिखा दिया है कि इस विकेट पर किस तरीके से बल्लेबाजी करनी है।