More
    HomeHindi NewsCrimeतंत्र-मंत्र, बलि देने से स्कूल की होगी तरक्की.. हाथरस में कर दी...

    तंत्र-मंत्र, बलि देने से स्कूल की होगी तरक्की.. हाथरस में कर दी 9 साल के छात्र की हत्या

    उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां के स्कूल में 9 वर्षीय छात्र कृतार्थ की हत्या कर दी गई। यह वारदात तंत्र-मंत्र और काले जादू को लेकर हुई। दरअसल स्कूल प्रबंधक का पिता तांत्रिक है। उसका मानना था कि तंत्र-मंत्र और किसी बच्चे की बलि देने से उसके स्कूल की तरक्की होगी। इसलिए उसने कक्षा दूसरी के छात्र की हत्या कर बलि दे दी। वह अपनी कार में छात्र के शव को रखकर ठिकाने लगाने जा रहा था। लेकिन परिजनों ने पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसकी कार से छात्र का शव बरामद हुआ तो इस पूरी घटना का राज खुल गया। पुलिस ने प्रबंधक और उसके पिता सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

    यह है पूरा मामला

    सहपऊ क्षेत्र के गांव रसगवां के डीएल पब्लिक स्कूल आवासीय विद्यालय में दूसरी के 11 वर्षीय छात्र कृतार्थ पुत्र श्रीकृष्ण निवासी चुरसेन, थाना चंदपा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। उसके परिवार के लोगों को स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल ने सूचना दी थी कि छात्र कृतार्थ की तबीयत खराब है। जब वे स्कूल पहुंचे तो कृतार्थ नहीं मिला। दिनेश बघेल ने गुमराह करते हुए कहा कि वह कृतार्थ को अस्पताल ले गया है। थोड़ी देर बाद दिनेश बघेल को लोगों ने कार सहित पकड़ लिया। पिछली सीट पर कृतार्थ का शव पड़ा था। मृतक के पिता ने स्कूल संचालक दिनेश बघेल, उसके पिता जशोधन भगत समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। छात्र की गर्दन दबाकर हत्या की गई थी। गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments