More
    HomeHindi NewsBGT से पहले अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर स्टीव स्मिथ ने दिया...

    BGT से पहले अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा बयान

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच नवंबर माह में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हर भारतीय फैंस को बेसब्री से इंतजार है और हर भारतीय फैन यह भी जानना चाहता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी स्टीव स्मिथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे? क्योंकि हाल ही में पिछले कुछ मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने बतौर ओपनर ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए बल्लेबाजी की है लेकिन अब स्टीव स्मिथ ने अपनी बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे स्टीव स्मिथ

    बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर स्टीव स्मिथ ने कहा कि “मुझसे पूछा गया कि मैं कहां बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा और मैंने कहा 4 नम्बर पर। मैंने यह भी बताया कि मैं कहीं भी बल्लेबाजी करने में खुश हूं। मैं ज्यादा परेशान नहीं हूं लेकिन नंबर 4 मेरे लिए बढ़िया रहेगा। मैंने पिछले सप्ताह कुछ रिपोर्टें देखीं जिनमें कहा गया था कि मैंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का अनुरोध किया था, लेकिन ऐसा नहीं था। मैंने कहा कि आप जहां चाहें वहां बल्लेबाजी करने में मुझे खुशी होगी, लेकिन चार मेरी प्राथमिकता होगी।

    आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ काफी बड़े बल्लेबाज हैं और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनकी भूमिका काफी बड़ी होने वाली है। क्योंकि साल 2014 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ ने चार शतक जड़ दिए थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments