Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsसोशल मीडिया से 5 साल रहे दूर,अब पहले ही प्रयास में UP...

सोशल मीडिया से 5 साल रहे दूर,अब पहले ही प्रयास में UP PCS में हासिल की सफलता

कहते हैं सोशल मीडिया की दुनिया से आज के दौर में दूरी बनाकर रखना बेहद मुश्किल है। लेकिन यूपी के शुभम ने न सिर्फ सोशल मीडिया से दूरी बनाने में कामयाबी हासिल की बल्कि यूपी पीसीएस की परीक्षा में जीत का परचम भी लहरा दिया है। शुभम ने यूपी पीसीएस परीक्षा पास करते हुए 76वीं रैंक हासिल की। ख़ास बात यह है कि शुभम ने इस सफलता को हासिल करने के लिए पांच सालो तक सोशल मीडिया से दूरी बनाई रखी और आखिरकार अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया।

कौन है शुभम वर्मा ?

शुभम वर्मा के पिता जेपी वर्मा शाहजहांपुर में बिजली विभाग में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।शुभम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हापुड और आगरा से पूरी की। उसके बाद, उन्होंने बीटेक की डिग्री ली। फिर उन्होंने ग्रेटर नोएडा से आईटी की डिग्री ली। जिसके बाद वह दिल्ली चले गए और यूपीपीसीएस की तैयारी करने लगे। शुभम वर्मा ने बताया कि उन्होंने यूपीपीसीएस परीक्षा की तैयारी के दौरान वह दिन में रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई किया करते थे।

5 साल नहीं इस्तेमाल किया सोशल मीडिया

यूपीपीसीएस परीक्षा पास करने वाले शुभम वर्मा आगे कहते हैं कि अच्छी प्लानिंग से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वह रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई के साथ-साथ एक से दो घंटे टेबल टेनिस खेलकर खुद को तरोताजा रखते थे। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पिछले 5 सालों से व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूरी बनाए रखी है। शुभम का कहना है कि अगर किसी को अच्छा रिजल्ट चाहिए तो मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए और सोशल मीडिया और मोबाइल से दूर रहना चाहिए, सफलता जरूर मिलेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments