भारत और श्रीलंका की टीम के बीच पल्लेकेले के मैदान पर दूसरा T20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए हैं और 162 रनों की चुनौती भारतीय टीम के सामने रखी है।
श्रीलंका की टीम की ओर से इस मुकाबले में कुशल परेरा ने सर्वाधिक 34 गेंद में 6 चौके और दो छक्कों की बदौलत 54 रनों की पारी खेली। इसके अलावा निसंका ने 24 गेंद में 32 रनों की पारी खेली जिसमे पांच चौके शामिल रहे। कमिन्दु मेंडिस ने 23 गेंद में 26 रनों की पारी खेली।
इस मुकाबले में अगर भारतीय टीम के गेंदबाजों की बात की जाए तो रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन सफलता हासिल की। वहीं हार्दिक पांड्या ने दो ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। अक्षर पटेल ने चार ओवर में 30 रन लेकर दो सफलता हासिल की।