मध्य प्रदेश के कटनी में इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन ने कटनी स्थित हजरत इत्र शाह दाता पीर बाबा की पवित्र स्थली पर शुक्रान मोदी की थीम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विशेष प्रार्थना का आयोजन किया। इस अवसर पर पीर बाबा को चादर भी चढ़ाई गई। फाउंडेशन के सदस्यों ने पीएम मोदी के लिए दुआ मांगी।
‘शुक्रान मोदी’ की थीम पर की विशेष प्रार्थना.. मप्र में यहां की दरगाह में मांगी दुआ
RELATED ARTICLES