पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच केपटाउन के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला गया इस दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान की टीम को टेस्ट मैच के चौथे दिन ही 10 विकेट से हराकर न केवल टेस्ट मैच जीता है बल्कि 2009 से श्रृंखला भी अपने नाम कर ली है दक्षिण अफ्रीका की टीम से पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है
शान मसूद का शतक गया बेकार, पाकिस्तान की हुई हार
इस टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 615 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 194 रनों पर सिमट गई थी और पाकिस्तान की टीम को फॉलोऑन खेलना पड़ा था। जवाब में दूसरी पारी में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान शान मसूद ने 145 रनों की पारी खेली। तो वहीं वही बाबर आजम ने भी 81 रन बनाए। पाकिस्तान की दूसरी पारी 478 रनों पर खत्म हुई। और इस तरह से पाकिस्तान की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने एक आसान सा लक्ष्य रखा जिसे दक्षिण अफ्रीका ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।