More
    HomeHindi Newsदक्षिण अफ्रीका की टीम ने WTC फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

    दक्षिण अफ्रीका की टीम ने WTC फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

    पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच सेंचुरियन के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान की टीम को दो विकेट से हरा दिया है। और इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। दक्षिण अफ्रीका अब जून में होने वाले फाइनल मुकाबले में खेलने वाली टीम होगी।

    रबाडा और यानसेन की पारी की बदौलत जीती दक्षिण अफ्रीका की टीम

    साउथ अफ्रीका को जीत के  लिए 148 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन एक समय स्कोर 99 रन पर 8 विकेट हो गया था। कागिसो रबाडा और मार्को यान्सेन ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए नौंवे विकेट के लिए 51 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।  

    पाकिस्तान टीम तीसरे दिन 237 रनों पर ऑलआउट हुई थी और दिन के अंत तक साउथ अफ्रीका ने 27 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गवा दिए थे। चौथे दिन पहले सत्र में मोहम्मद अब्बास की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान टेम्बा बावुमा ने 78 गेंदों में 40 रन, एडेन मार्करम ने 63 गेंदों में 37 रन और कागिसो रबाडा ने 26 गेंदों में नाबाद 31 रन की पारी खेली।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments