More
    HomeHindi Newsफंसे हुए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड की टीम को दी...

    फंसे हुए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड की टीम को दी मात

    दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के टीम के बीच न्यूयार्क के मैदान पर खेले गए T20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने नीदरलैंड की टीम को चार विकेट से हरा दिया है। एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि नीदरलैंड की टीम एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीका की टीम के ऊपर भारी पड़ जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। डेविड मिलर ने अफ्रीका की टीम को जीत दिला दी।

    मिलर ने इस मुकाबले में 51 गेंद में 59 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा स्टर्ब्स ने 33 रन बनाए। 104 रनों का लक्ष्य नीदरलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका की टीम के सामने रखा था। जवाब में एक वक्त पर दक्षिण अफ्रीका की टीम के 6 विकेट 88 रनों पर गिर गए थे, लेकिन मिलर ने अकेले अपने दम पर टीम को जीत दिला दी।

    न दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी संघर्ष करके इस मुकाबले को जीती है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि अफ्रीका की टीम सुपर 8 में आसानी से पहुंच जाएगी। क्योंकि लगातार दो मुकाबले में दो मैच दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत चुकी है

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments