More
    HomeHindi NewsBihar Newsथाने में गुजरी सोनम रघुवंशी की रात, जानें बिहार क्यों लाई मेघालय...

    थाने में गुजरी सोनम रघुवंशी की रात, जानें बिहार क्यों लाई मेघालय पुलिस

    इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया था। ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद मेघालय पुलिस सोनम को लेकर सोमवार देर रात सडक़ मार्ग से पटना पहुंची, जहां उसने अपनी रात फुलवारीशरीफ थाने में गुजारी। मेघालय पुलिस सोनम को गाजीपुर से बिहार के बक्सर होते हुए पटना लाई। पटना के फुलवारीशरीफ थाने में सोनम को सुरक्षा कारणों से रखा गया है, क्योंकि यह थाना एयरपोर्ट के करीब है।

    पुलिस को सोनम की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिली

    सोनम रघुवंशी को आज (मंगलवार, 10 जून 2025) दोपहर 12.40 बजे पटना एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की फ्लाइट से गुवाहाटी ले जाया जाएगा। वहां से उसे सडक़ मार्ग से शिलांग ले जाया जाएगा, जहां उससे राजा रघुवंशी हत्याकांड के संबंध में पूछताछ की जाएगी। मेघालय पुलिस को सोनम की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिली है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी और हत्या को अंजाम देने वाले कॉन्ट्रैक्ट किलर्स से भी मिली थी। इस मामले में सोनम सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments