More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsसोलर होम लाइट जगमगाएं सुदूर अंचल के घर, बच्चों में फैलेगा शिक्षा...

    सोलर होम लाइट जगमगाएं सुदूर अंचल के घर, बच्चों में फैलेगा शिक्षा का उजियारा

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में सुकमा जिले 50 विद्यार्थियों को शैक्षणिक कार्य हेतु सोलर होम लाइट संयंत्र बांटे। उन्होंने कहा कि ये बच्चों के जीवन में शिक्षा का उजियारा फैलाएंगे और बच्चों को तकनीक से जुडऩे की सीख भी देंगे कि कैसे उनकी प्राकृतिक दुनिया के साथ ही आधुनिक दुनिया भी चमत्कार से भरी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो। बस्तर का पूर्ण विकास हमारी प्राथमिकता है। छत्तीसगढ़ सरकार बस्तर के आदिवासी अंचल के नागरिकों को सभी सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि बस्तर के विकास के लिए हमने नियद नेल्ला नार-आपका अच्छा गांव योजना शुरू की है। इस योजना का मकसद शासन के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ आदिवासी अंचल में रह रहे लोगों को सुगमता से दिलाना है।
    आदिवासी भाई-बहन भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ेंगे
    मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल परिसर में सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड से राजधानी रायपुर भ्रमण पर आए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि बस्तर के लोगों को अच्छी सडक़, बिजली, पेयजल और पक्का आवास और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले। बच्चों के पढऩे के लिए अच्छे स्कूल हों और सभी का आधार कार्ड और राशन कार्ड बने। इससे दूरस्थ क्षेत्र में रह रहे हमारे आदिवासी भाई-बहन भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ेंगे। बस्तर क्षेत्र के विकास से ही हम एक विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण कर सकते हैं। विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि सोलर लाइट के प्रकाश से आप सभी बेहतर ढंग से पढ़ाई कर पाएंगे। कई विद्यार्थियों को पहली बार बस्तर से बाहर देश-दुनिया देखने का अवसर मिला है। इस मौके का पूरा लाभ उठाकर सीखने का प्रयास करें।
    आपको बेहतर भविष्य देना ही हमारा लक्ष्य है
    उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए सभी सुविधाएं हम उपलब्ध कराएंगे। आप राजधानी रायपुर भ्रमण के नए अनुभवों को साथ लेकर जाएं। घर जाकर अब सोलर लाइट के उजाले में खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। आपको बेहतर भविष्य देना ही हमारा लक्ष्य है। ग्राम पुवर्ती, सिलगेर और टेकलगुड़ा के 50 विद्यार्थियों को क्रेडा द्वारा प्रकाश व्यवस्था के लिए सोलर होम लाइट संयंत्र का वितरण हुआ है। इस सोलर होम लाइट संयंत्र में 200 वाट का एक सोलर पैनल, 12.28 वोल्ट की बैटरी, 5 एलईडी लाइट, एक डीसी पंखा, एक डीटीएच और एक मोबाइल चार्जर शामिल है। जगदलपुर विधायक किरण सिंहदेव, नितिन नबीन सिन्हा सहित मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानन्द, क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सिंह राणा, रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments