भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच राजकोट के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज तीसरे टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल जारी है। और चौथे दिन के खेल में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन शुभमन गिल अपने शतक से चूक गए और 91 रन बनाकर रन आउट हो गए।
दरअसल इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने आगे बढ़कर एक शॉट लगाया। लेकिन शुभमन गिल कुलदीप यादव को नहीं देख रहे थे जबकि गेंद को देख रहे थे। इस वजह से शुभमन गिल दूर रह गए और रन आउट होकर पैवेलियन लौट गए। अगर शुभमन गिल शतक जड़ देते तो यह शुभमन गिल का इस सीरीज में दूसरा शतक होता।