भारत के घरेलू सीजन यानी रणजी ट्रॉफी आगाज हो गया है। मुंबई और बड़ौदा की टीम के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है और इस मुकाबले में भारतीय टीम से बाहर चल रहे मुंबई के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप हो गए हैं और अपना खाता भी नहीं खोल सके हैं। श्रेयस अय्यर जब से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं उनके रन बनना मुश्किल हो रहे हैं।
8 गेंद का सामना करने के बाद भी बिना खाता खोले आउट हुए
बड़ौदा ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं। मुंबई की टीम की ओर से आयुष म्हात्रे ने 51 रनों की पारी खेली। तो वही टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज में से एक श्रेयस अय्यर ने 8 गेंद का सामना किया और बिना खाता खोले भार्गव भट्ट की गेंद पर आउट हो गए।
आपको बता दें श्रेयस अय्यर को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी जगह नहीं मिली है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी जगह नहीं मिली थी। यानी श्रेयस अय्यर का पूरी तरह से पत्ता कट चुका है और टीम इंडिया में वापसी बेहद मुश्किल दिखाई दे रही है।
साल 2023 के विश्व कप में श्रेयस अय्यर ने इंडिया के लिए 500 से ज्यादा रन बनाए थे और सेमीफाइनल में उन्होंने शानदार शतक भी जड़ा था। लेकिन उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर के रन नहीं बने। उसके बाद टेस्ट मैचों में श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखाया गया और अब वनडे सीरीज जब इंग्लैंड के साथ होगी तो उसमें श्रेयस अय्यर की वापसी होती है या नहीं यह देखना होगा।