Wednesday, July 3, 2024
HomeHindi NewsBusinessअनिल अम्बानी की कंपनी के शेयर ने मारी छलांग,2800 से ज्यादा पहुंचा...

अनिल अम्बानी की कंपनी के शेयर ने मारी छलांग,2800 से ज्यादा पहुंचा शेयर का भाव

अनिल अम्बानी के रिलायंस पावर के शेयर जबरदस्त तरीके से उछाल मार रहे हैं। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर गुरुवार को 5 फीसदी की तेजी के साथ 33.43 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। रिलायंस पावर के शेयर लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। इस साल 13 मार्च के बाद से अब तक रिलायंस पावर के शेयरों में 64 पसेंट की तेजी आई है। वहीं, पिछले 4 साल में कंपनी के शेयर 2800 पर्सेट से अधिक चढ़ गए हैं। रिलायंस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 10.30 रुपये है।

4 साल में हुआ कमाल

रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में पिछले 4 साल में धुआंधार तेजी आई है। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर थे। रिलायंस पावर के शेयर 4 अप्रैल 2024 को 33.43 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 4 साल में 2858 पर्सेट का तगड़ा उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को 1 लाख रुपये से रिलायंस पावर के शेयर खरीदे होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 29.58 लाख रुपये होती।

1 साल में रिलायंस पावर के शेयरों में आई इतनी तेजी

रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले एक साल में भी अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 210 फीसदी चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 5 अप्रैल 2023 को 10.79 रुपये पर थे। रिलायंस पावर के शेयर 4 अप्रैल 2024 को 33.43 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में रिलायंस पावर के शेयरों में 79 पर्सेट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर पिछले 6 महीने में 18.76 रुपये से बढ़कर 33 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में रिलायंस पावर के शेयरों में 43 पर्सेट का उछाल आया है। पिछले दिनों ही खबर आई थी कि रिलायंस पावर ने ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और DBS बैंक के बकाए को चुका दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments