More
    HomeHindi NewsBusiness151 रूपये के शेयर ने मचाई धूम,निवेशकों को मिला बम्पर रिटर्न

    151 रूपये के शेयर ने मचाई धूम,निवेशकों को मिला बम्पर रिटर्न

    शेयर मार्केट की दुनिया में निवेशकों को कब घाटा लग जाए और कब तगड़ा मुनाफा,कोई नहीं जानता है। अब विभोर स्टील ट्यूब्स के शेयर पहले ही दिन बाजार में छा गए हैं। विभोर स्टील ट्यूब्स के शेयर 181 फीसदी के तगड़े फायदे के साथ 425 रुपये पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्ट हुए हैं। कंपनी के शेयर 179% के फायदे के साथ 421 रुपये पर BSE में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर 151 रुपये में अलॉट हुए थे।

    दोगुना हुआ पैसा

    इस तरह आईपीओ में जिन निवेशकों को विभोर स्टील ट्यूब्स के शेयर मिले हैं, उनका पैसा पहले ही दिन दोगुना से ज्यादा हो गया है। वहीँ कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 फरवरी 2024 को खुला था और यह 15 फरवरी तक ओपन रहा।

    442 रुपये पर पहुंच गए

    ताबड़तोड़ लिस्टिंग के ठीक बाद विभोर स्टील ट्यूब्स (Vibhor Steel Tubes) के शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ BSE में 442 रुपये पर पहुंच गए हैं। 151 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयरों ने 193 पसेंट का फायदा कराया है। बहीं, NSE में कंपनी के शेयर 443.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 72.17 करोड़ रुपये था। विभोर स्टील ट्यूब्स के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लाँट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 99 शेयर थे। विभोर स्टील ट्यूब्स की शुरुआत साल 2003 में हुई थी। कंपनी, स्टील पाइप्स और ट्यूब्स की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करती है।

    नोट – शेयर बाजार जोखिम भरा होता है। ऐसे में किसी भी तरह के निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments