भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 2023 विश्व कप के बाद से बाहर चल रहे हैं। 2023 विश्व कप के दौरान ही मोहम्मद शमी को चोट लगी थी लेकिन शमी ने पूरा विश्व कप खेला था। उसके बाद शमी ने अपने घुटनों की सर्जरी करवाई और उसके बाद लगातार मोहम्मद शमी का रिहैब चल रहा है। हाल ही में उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया है।
लेकिन मोहम्मद शमी को लेकर कल से मीडिया आउटलेट्स और वेबसाइट में इस तरह की खबरें निकलकर सामने आ रही है कि मोहम्मद शमी की जो चोट थी वह और भी ज्यादा उभर गई है और शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से भी बाहर हो सकते हैं। और अब इन्हीं खबरों को मोहम्मद शमी ने बेबुनियाद बताया है और जमकर हर किसी की क्लास लगा दी है।
मीडिया आउटलेट्स को शमी ने सुनाई खरी खोटी
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट में लिखा कि इस प्रकार की बेबुनियाद अफवाहें क्यों? मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और ठीक होने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। न तो बीसीसीआई और न ही मैंने इस बात का जिक्र किया है कि मैं बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हूं। मैं जनता से अनुरोध करता हूं कि वे अनौपचारिक सोर्सेज से आने वाली ऐसी खबरों पर ध्यान देना बंद करें। कृपया रुकें और ऐसे फेक न्यूज़ को ना फैलाये।”