बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। शाहरुख की पहचान उनका घर मन्नत है, जहां कई बार प्रशंसक जुटते रहते हैं। बहरहाल इस जगह पर काम चल रहा है और घर को रिनोवेट किया जा रहा है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें रिनोवेन्स का काम हो रहा है। वीडियो में घर की ऊपरी मंजिल पर मजदूरों को काम करते हुए देख सकते हैं। वे काम से पहले रस्सी और जरूरी सामान बांध रहे हैं। पूरा घर खाली है। दरअसल शाहरुख खान और उनका परिवार मन्नत से बाहर चले गए हैं। इस बंगले में दो साल तक काम होगा और 200 करोड़ में इसका कायाकल्प पूरा हो जाएगा। शाहरुख, गौरी और उनके बच्चे बांद्रा के आलीशान पाली हिल में एक खूबसूरत अपार्टमेंट में रहने चले गए हैं।
यूजर भी मजदूरी को तैयार
वायरल वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और कुछ लोग तो मजे भी ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कितने लकी मजदूर हैं यार? शाहरुख का घर बनाने को मिला। एक ने कहा कि मजदूर की जरूरत है तो मैं भी रेडी हूं। एक यूजर बोला- कि काम करने वाले भी कहेंगे, मैंने शाहरुख का घर बनाया है। ज्यादातर यूजर शाहरुख के घर मन्नत पर इसी तरह की बातें करते और मजे लेते दिख रहे हैं।