भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस वक्त बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है और सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली एक बार फिर से सिर्फ 17 रन बना सके और एक बार फिर से इस तरीके से आउट हुए जिस तरीके से वह इस पूरी सीरीज में आउट होते नजर आए हैं।
पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद अब एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें यह कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा को तो चयनकर्ताओं ने यह बता दिया है कि हम अब आपसे आगे देख रहे हैं। और अब विराट कोहली से भी चयनकर्ता उनके भविष्य को लेकर बैठकर बातचीत करेंगे।
विराट कोहली को लेकर यह कहा जा रहा है कि हो सकता है विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे। और उसके बाद उनके भविष्य को लेकर चर्चा हो सकती है। हालांकि सिडनी टेस्ट मैच के बाद भी विराट कोहली खेलते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन अगर वह दूसरी पारी में भी फ्लॉप हो जाते हैं तो फिर कहीं ना कहीं उनकी जगह पर भी सवाल और भी ज्यादा उठने लगेंगे।