मुंबई और रेस्ट आफ इंडिया की टीम के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ईरानी कप खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई की टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान ने दोहरा शतक जड़ दिया है। सरफराज खान को बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से रिलीज करके ईरानी कप खेलने के लिए भेजा गया था और उन्होंने अपने बल्ले की चमक बिखेरी और शानदार दोहरा शतक जड़ दिया।
सरफराज के दोहरे शतक की बदौलत मजबूत स्थिति में मुंबई की टीम
इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 511 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर सरफराज खान नाबाद 211 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। सरफराज ने अपनी पारी में अब तक 24 चौके और 4 छक्के जड़े हैं। सरफराज खान के अलावा इस मुकाबले में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 97 रनों की पारी खेली। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 57 और ऑलराउंडर खिलाड़ी तनुष कोटियान ने 64 रनों की पारी खेली। सरफराज खान के साथ फिलहाल शार्दुल ठाकुर 21 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इस मुकाबले में रेस्ट आफ इंडिया की टीम के गेंदबाजों की बात की जाए तो मुकेश कुमार ने 109 रन देखकर अब तक 4 सफलता हासिल की है। तो वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने 89 रन देकर दो सफलता हासिल की है। वहीं एक और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण ने 102 रन देकर दो सफलता हासिल की है।